Breaking

सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई का निधन




सांसद बोले -‘बड़े भाई को बचा नहीं सका’

सांसद और अभिनेता रवि किशन के भाई का निधन

सांसद बोले -‘बड़े भाई को बचा नहीं सका’

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के भाई रमेश शुक्ला का निधन हो गया है. उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली. भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के भाई रमेश किशन शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जानकारी के मुताबिक, 52 वर्षीय रमेश किशन लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. रवि किशन ने ट्वीट करते हुए अपने भाई रमेश किशन के निधन की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाई को बचाने की काफी कोशिश की थी.  

रवि किशन ने ट्वीट में अपने भाई रमेश किशन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दुखद समाचार, आज मेरे बड़े भाई रमेश शुक्ला जी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में दुखद निधन हो गया है. बहुत कोशिश किया लेकिन बड़े भाई को बचा नहीं पाया. पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ाजनक है. महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन. ओम शांति.’ बिछड़े सभी बारी बारी .. बचपन की यादें आपके साथ वो आपका कवच बन मेरी रक्षा करना, साथ में खेलना लड़ना फिर मना लेना सब याद आएगा. रमेश भैया अब आपको ले जा रहा हूँ वाराणसी पिताजी के स्थान सोचा था दिल्ली इलाज कर बचा लूँगा नहीं बचा पाया ‘ओम् शान्ति शान्ति’

By pnc

Related Post