मेयर ने स्कूल के बच्चों को बाल-विवाह और दहेज-प्रथा के खिलाफ दिलाया शपथ
फुलवारीशरीफ । पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा कि बच्चें देश के भविष्य हैं और शिक्षा एक हथियार है जिसकी बदौलत वे जीवन में आगे बढ सकते हैं और उन्नति कर सकते हैं. बुधवार 27 दिसम्बर को अनीसाबाद स्थित मदर टरेसा मिशन स्कूल के वार्षिकोउत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित करते हुये मेयर साहू ने स्कूल के बच्चों को बाल-विवाह और दहेज-प्रथा के खिलाफ शपथ दिलाते हुए कहा कि दहेज लेना और देना एक अपराध है.
निदेशक अरविन्द कुमार पंकज ने मेयर का स्वागत किया. स्कूल के बच्चों ने दहेज-बंदी, शराब-बंदी एवं बेटी-बचाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुत किया. इसकेअलावे बच्चों ने देशभक्ति एवं लोक-नृत्य पर नृत्य करके लोगों का दिल जीत लिया. इस मौके पर विधि, रीचा, गुडिया, सोनी, तन्नु, लवली, प्रभाष ,रोहित को भी पुरस्कृत किया गया. अंत में रंजना सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
(अजित की रिपोर्ट)