14 जुलाई तक चलेगा मानसून सत्र
आज राष्ट्रगान से सदन की कार्यवाही शुरू
बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र का आज से शुभारंभ हो गया है.आज से शुरू होकर 14 जुलाई तक मानसून सत्र चलेगा। आज राष्ट्रगान से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। पांच दिनों के सत्र के पहले दिन सदन के नए शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण किया जाएगा। उसके बाद शोक प्रस्ताव के साथ पहले दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.मौनसून सत्र में कई सरकार को कई फैसले लेने हैं.विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बुके देकर स्वागत किया .
मानसून सत्र के पहले दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ है, सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बीजेपी ने तेजस्वी के चार्जशीट का मामला विधानसभा में उठाया, रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लिखवाने के मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है और 12 जुलाई को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में इसपर सुनवाई होनी है, बीजेपी विधायक जनक सिंह ने उठाया और तेजस्वी के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया है.अनुपूरक व्यय विवरणी सदन में पेश करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थागित कर दी गई है.
PNCDESK