पटना।। बिहार में गर्मी का कहर झेल रहे लोगों के लिएबिहार में सामान्य तौर पर मानसून की एंट्री जून के दूसरे हफ्ते में हो जाती है लेकिन इस बार केरल में मानसून देरी से पहुंचा है ऐसे में बिहार में भी मानसून की बारिश के लिए लोगों को कम से कम 10 दिन ज्यादा तक का इंतजार करना होगा. सामान्य तौर पर बिहार में 12-16 जून के बीच मानसून दस्तक देता है और 18 जून तक पूरे बिहार में मानसून का विस्तार हो जाता है. लेकिन इस बार केरल में मानसून ने विलंब से प्रवेश किया है. केरल में मॉनसून के हिट करने के 12 से 15 दिनों में बिहार में मानसून सक्रिय होता है. ऐसे में संभावना है कि बिहार में 22 जून तक मानसून की एंट्री होगी.
फिलहाल पूरे बिहार में हीट वेव का जबरदस्त प्रभाव है. एसे में गर्मी और लू से निजात दिलाने वाली बारिश के लिए लोगों को कम से कम दो हफ्ते का इंतजार और करना पड़ सकता है.
pncb