बिहार में शराब बंदी को लेकर इन दिनों बयानबाजी तेज हो गई .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहाँ इसे सफल बता रहे है वहीँ बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह से विफल करार दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च कर दिए लेकिन इतने कड़े कानून के बावजूद केवल 30 प्रतिशत शराबबंदी लागू हो पाई है.सुशील मोदी का कहना है कि नीतीश के तानाशाह रवैया के कारण अधिकारी छुट्टी पर चले जा रहे है जो उनके कार्यशैली को दर्शाता है.उन्होंने कहा कि उत्पाद सचिव के के पाठक के विभाग से चले जाने के बाद राज्य में छापेमारी और गिरफ्तारी पूरी तरह से शिथिल हो गई है.