रैली को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी व मशाल जुलूस
आरा, 2 मार्च. रोजगार और विकास के सवाल पर 3 मार्च को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भाकपा माले ब्रांच कमेटी वार्ड नंबर 21 गोला मोहल्ला के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन् विश्वास रैली में भाग लेने 3 मार्च को पटना चलो, भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ जैसे नारों से लोगों को संगठित करने का काम किया गया. प्रभात फेरी गोला मोहल्ला मोड़ से शुरू होकर बड़ी खटाल बघवा गली मगहिया टोली महादेवा रोड चित्र टोली रोड बिजली रोड,तरी मोहल्ला, चौधरीयाना पश्चिम टोला, नाला मोड, एमपी बाग, टाउन थाना होते हुए गोला मोहल्ला मोड़ पर पहुंचा जहां गोला मोहल्ला मोड पर प्रभात फेरी को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने जन विश्वास रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में 3 मार्च को पटना चलने का आह्वान किया और कहा कि नहीं चली जब हिटलर शाही, नहीं चलेगी मोदी शाही. रोजगार और विकास के लिए संघर्ष तेज करना होगा और बिहार के जल्लाद राज के खिलाफ बिहार के छात्र नौजवान किसान मजदूर प्रगतिशील बुद्धिजीवी कामगार सभी एकजुट होकर इस तानाशाह मोदी और नीतीश की सरकार के गद्दारी भाजपा-जदयू सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से भाजपा की सरकार देश में आई है तब से नफरत हिंसा धार्मिक उन्माद की राजनीति हो रही है.
प्रभात फेरी में शामिल प्रमुख लोगों में भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी (अधिवक्ता), विकास गुप्ता, विक्रांत, नटराज, मोहम्मद आमिर भोलाराम, दीपू राम, हरि ओम, अभिषेक यादव, राजू सहित दर्जनों नौजवान शामिल थे.
संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन विश्वास रैली में भाग लेने के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा संध्या काल में मसाल जुलूस भी निकाल कर लोगों से 3 मार्च को गांधी मैदान पटना चलने का आह्वान किया गया.
PNCB