ब्रिक्स के मंच पर मोदी..पुतिन..शी, पीएम देंगे दुनिया को नया मंत्र




ब्रिक्स समिट के लिए द अफ्रीका में जिनपिंग, पीएम मोदी भी हुए रवाना
दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी-
40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं. पीएम ने कहा, मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने का भी उत्सुक हूं. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर मैं 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करूंगा. इस प्राचीन भूमि की यह मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं. वे 22-24 अगस्त तक इस समिट में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 25 अगस्त को ग्रीस की आधिकारिक यात्रा करेंगे. 40 सालों में पहली बार भारत के किसी पीएम की यह ग्रीस यात्रा होगी.पीएम मोदी अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. 2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी बैठक में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं. हालांकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समिट में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. हालांकि, यह साफ नहीं है कि पीएम मोदी ब्रिक्स से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे? पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात के सवाल पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स समिट से इतर पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी और शी जिनपिंग की पिछले साल नवंबर में G-20 बैठक के दौरान बाली में मुलाकात हुई थी.

22 अगस्त

पीएम मोदी शाम 5.15 बजे द अफ्रीका के वॉटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर पहुंचेंगे.

वे शाम 7:30 बजे ब्रिक्स फॉरम लीडर डायलॉग्स में चर्चा लेंगे.

रात 9:30 बजे BRICS लीडर्स रिट्रीट होगा. लीडर्स रिट्रीट के दौरान वैश्विक विकास और उन विकासों से उत्पन्न चिंताओं पर चर्चा होने की उम्मीद है.

23 अगस्त

23 अगस्त को पीएम मोदी पूर्ण सत्र में हिस्सा लेंगे. यह ब्रिक्स मुद्दों, बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार और आतंकवाद-रोकने पर केंद्रित होगा.

24 अगस्त

पीएम मोदी 24 अगस्त को शिखर समिट के बाद आयोजित एक विशेष कार्यक्रम, “ब्रिक्स – अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग” में हिस्सा लेंगे. इसमें दक्षिण अफ्रीका द्वारा आमंत्रित अन्य देश शामिल होंगे. इन सत्रों के दौरान ग्लोबल साउथ की चिंताओं और प्राथमिकताओं पर चर्चा की जाएगी, जहां अफ्रीका के साथ साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

25 अगस्त
पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर 25 अगस्त 2023 को ग्रीस की आधिकारिक यात्रा करेंगे. भारत और ग्रीस के बीच सभ्यतागत संबंध हैं, जो पिछले कुछ सालों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार और निवेश और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से और मजबूत हुए हैं. पीएम मोदी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस के साथ बातचीत करेंगे. वह दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ ग्रीस में भारतीय समुदाय के साथ भी परस्पर बातचीत करेंगे.

PNCDESK

By pnc

Related Post