स्केल, स्पीड और स्किल के लिए जापान के सहयोग की जरूरत
2015 में भारत की अर्थव्यवस्था बाकी देशों की तुलना में तेज गति से बढ़ी
मेड इन इंडिया, मेड इन जापान मिलकर कमाल कर रहे हैं. ये बात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टोक्यो में एक व्यापार सभा को संबोधित करते हुए कही. पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक निर्माण और बढ़ते बाजार की वजह से एशिया वैश्विक विकास में नए केंद्र के तौर पर उभरा है. ऐसे में एशिया के उद्भव में भारत और जापान को मिलकर अपनी भूमिका अदा करनी होगी.
टोक्यो में पीएम ने इस बात का जिक्र किया कि साल 2015 में भारत की अर्थव्यवस्था बाकी देशों की तुलना में तेज गति से बढ़ी है. भारत और जापान की मजबूती एशिया और पूरे विश्व के स्थाई विकास के लिए जरूरी है.पीएम ने कहा कि कम मजदूरी, बड़ा घरेलू बाजार और वृहद आर्थिक स्थिरता के साथ भारत निवेश के लिए बेहतर देश है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब वे भारत को दुनिया में पूरी तरह से खुली अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं. मोदी ने बताया कि विदेशी निवेश के क्षेत्र में जापान चौथे पायदान पर है. भारत को स्केल, स्पीड और स्किल के लिए जापान के सहयोग की जरूरत है. पीएम ने कहा भारत ने व्यापार को आसान बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं.