‘वो पांच बातें जो सबको याद रहेंगी’

By pnc Mar 8, 2017

यूपी के चुनाव प्रचारों में PM मोदी ने दिखाया दम

SCAM,मेरा माई-बाप यूपी,श्मशान भी जरुरी,जनता बनेगी कटप्पा और कुछ का साथ कुछ का विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैलियों में लोगों से कहा कि मैं पांच बाते आपसे करना चाहता हूँ. इस प्रकार उन्होंने scam,मेरा माई-बाप यूपी,श्मशान भी जरुरी,जनता बनेगी कटप्पा,कुछ का साथ कुछ का विकास जैसी बातों को सुनाया उसके बाद से ट्विटर पर ट्रेंड ही बन गया है.प्रधानमंत्री ने कहा कि कि भाईयों बहनों ‘ये चुनाव बीजेपी की स्कैम के खिलाफ लड़ाई है. S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती. अब आप जानते हैं.




मेरा माई-बाप यूपी : पीएम मोदी ने हरदोई की रैली में कहा, ‘मैं यूपी से सांसद बना और यहां पर मिली जीत से देश को स्थाई सरकार मिली और गरीब मां का बेटा पीएम बना. उन्होंने कहा कि यूपी ने मुझे गोद लिया है. यूपी मेरा माईबाप है. मैं माईबाप को नहीं छोडूंगा. मैं भले ही गोद लिया हूं, लेकिन यूपी की चिंता है मुझे.श्मशान भी होना चाहिए: , ‘रमजान में बिजली आती है तो दिवाली में भी आनी चाहिए. भेदभाव नहीं होना चाहिए. यदि कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए. ईद और होली दोनों के मौके पर बिजली आनी चाहिए. किसी भी सूरत में भेदभाव नहीं होना चाहिए. जनता बनेगी कटप्पा: मऊ की रैली में बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां बाहुबलियों को टिकट भी दी जाती है. कोई भी बाहुबली जेल जाता है, तो मुस्कुराता हुआ जाता है. क्योंकि अपराधियों को जेल में सारा सुख, वैभव और जेल से अपना गिरोह चलाने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मिल जाती है.’ मोदी ने फिल्मम ‘बाहुबली’ का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘एक वो कटप्पा था जिसने बाहुबली का सब खत्म कर दिया था. रैली के दौरान  छड़ी लिए खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा, ये छड़ी वही कटप्पा है जो सभी बाहुबलियों को खत्म करेगा. बाहुबलियों के लिए ये कानून का डंडा है.’कुछ का साथ, कुछ का विकास‘ बीजेपी ने कभी भी किसी खास वर्ग को प्रमुखता नहीं दिया है उसके लिए हमारी पार्टी ने सबको समान रूप से देखा .सबका विकास होगा तभी देश का विकास होगा .

राजनीति डेस्क 

By pnc

Related Post