फूँका मोदी का पुतला जानिए किसके सम्मान में !

सोनिया गाँधी के सम्मान में मोदी का पुतला फूँका

बक्सर,26 जुलाई. कॉंग्रेस सुप्रीमो सोनिया गाँधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर आज कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में “सोनिया गाँधी के सम्मान में, कॉंग्रेसी मैदान में” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने की.




पुतला दहन के इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर के चर्चित कमलदह पोखरा स्थित बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसी कैम्पस में स्थित अमर शहीद स्मारक पर जाकर माल्यार्पण किया और शहीदों के सम्मान में नारे लगाए. शहीद स्मारक के बाद वहाँ से कार्यकर्ताओं का जत्था “मोदी सरकार हाय-हाय, तानाशाही नही चली तो मोदीशाही नही चलेगी, मोदी सरकार होश में आओ,” जैसे कई नारों से अपनी आवाज सड़को पर बुलंद करते अंबेडकर चौक पहुँचे. अंबेडकर चौक पर पहुँच कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया. वहां आकर जत्था आमसभा में तब्दील हो गया. जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के समय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ नारे भी लगाए.

पुतला दहन के बाद अपने अभिभाषण में बक्सर सदर विधायक ने कॉंग्रेस सुप्रीमो पर ईडी की कार्रवाई को दुर्भावना ग्रस्त बताया. उन्होंने कहा कि सरकार जबतक ऐसी कार्रवाई करती रहेगी हम सभी कॉंग्रेसी कार्यकर्ता इसी तरह पुरजोर विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर कोई कार्रवाई नही करती है लेकिन ईडी, नारकोटिक्स और सीबीआई का दुरुपयोग जनता का ध्यान बटाने और ओछी राजनीतिक फायदा साधने के लिए कर रही जो न तो नौजवानों और न ही देशवासियों के ही ठीक है. इसके साथ उन्होंने बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से बक्सर को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि विगत दिनों में इस क्षेत्र में मात्र 25% वर्षा होने के कारण किसानों की खेती बुरी तरह से प्रभावित io 7UH का मुआवजा दे ताकि किसानों को राहत मिल सके.

पुतला दहन के इस कार्यक्रम में इस दौरान राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम ने भी मोदी सरकार पर जमकर अपनी भण्डास निकाली. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ दुर्भावना की कार्रवाई की राजनीति कर रही है जो देश के लिए सही नही है.

इस मौके पर शामिल लोगों में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष धनजी पांडेय, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजराम पांडेय, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र राम,महिमा शंकर उपाध्याय, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय,सुधीर चौबे,सत्यदेव ओझा,जमाल अली, सुदर्शन सिंह, लाल साहेब सिंह, बबन उपाध्याय, रमाकांत चौबे, संजय दुबे, मुन्ना पांडेय,गुप्तेश्वर चौबे, अशोक पांडेय और विधायक प्रतिनिधि पप्पू पांडेय के साथ सैकड़ो लोग शामिल थे..

बक्सर से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Post