भारत जापान कर सकते हैं परमाणु करार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन दिन की यात्रा पर जापान रवाना हो गए. इस इस दौरान दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. साथ ही सुरक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के कदमों पर भी चर्चा होगी. इस मौके पर भारत-जापान कर सकते हैं न्यूक्लियर डील साइन. प्रधानमंत्री मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ सालाना शिखर स्तरीय बैठक करेंगे और जापान के सम्राट से भी मिलेंगे. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु करार पर भी हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है .
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वर्गीय राजा, महामहिम भूमिबोल अदुल्यादेज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके महल पहुंचे और उन्हें नमन भी किया . प्रधानमंत्री तीन दिनों की यात्रा पर जापान गए हैं .