प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-20 सम्मेलन में UK की प्रधानमंत्री त्र्हेसा मे से चीन में मिले.इस दौरान कहा गया कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाएँ होनी हैं जो ज्यादातर देशों के हितों के लिए होगा.हम आतंकवाद का विरोध करते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दक्षिण एशिया में केवल एक ही देश है जो आतंकवाद के एजेंट पूरे क्षेत्र में फैला रहा है.चीन में चल रहे जी-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी ने भारत के पड़ोसी पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कुछ देश हिंसा और आतंकवाद को अपनी नीति के तहत इस्तेमाल करते हैं.जिसे पूरा मुल्क जानता है आज सब उसके खिलाफ खड़े हैं.पीएम मोदी ने आतंकवाद के साथ भ्रष्टाचार, टैक्स चोरी और काले धन का भी मुद्दा उठाया. मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि दक्षिण एशिया में सिर्फ एक देश हमारे रीजन में आतंकवाद फैला रहा है. पीएम ने काले धन पर कहा कि आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म किए जाने चाहिए.