बिहटा में मोबाइल दुकानदार की हत्या

बिहटा में मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बाइक पर पिस्तौल लहराते फरार हुए अपराधी
आक्रोशित लोगों ने बिहटा चौराहा पर शव को रख किया कई मार्गों पर यातायात ठप, आगजनी, हंगामा

बिहटा (सन्तोष चौहान की रिपोर्ट)| बिहटा चौराहे के निकट मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे अपराधियों ने विमल एंटरप्राइजेज मोबाईल के दुकान में घुसकर दुकानदार विमलेश की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर आरा की ओर भाग निकले. घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को बिहटा चौरस्ता पर रखकर कई मार्गों का यातायात जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर पटना-आरा एनएच 30,खगौल और अरवल पालीगंज मार्ग पर यातायात ठप कर दिया है. साथ ही अपराधियो के अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मृतक विमलेश भोजपुर जिले के गड़हनी थाना के शिवपुर निवासी स्व रामानुज सिंह का माँझील पुत्र था. विमलेश बचपन से अपने मामा के घर रहता था. बताया जाता है कि रात 8बजे के करीब एक बाइक पर सवार होकर आए 2 अपराधियों ने उसके दुकान पर घुसकर दो गोली मार दी .एक गोली तो ऊपर से निकल गई . लेकिन दूसरी गोली उसके सीने में जा लगी. बाहर निकलकर उसने तीसरी गोली हवा में फायर किया और फिर हाथ में पिस्टल लहराते आरा की ओर भाग निकले.

मौत की सूचना पर आक्रोशित लोगों का चौराहा पर हंगामा
विमलेश की मौत पर आक्रोशित व्यवसायियों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा. शव को बिहटा चौराहा पर रखकर लोगों ने सड़क को चारों तरफ से जाम कर दिया. साथ ही टायर जलाकर बिहटा पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे. करीब दो घंटे बाद किसी प्रकार कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद शव को जब्त कर उसे थाना लाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पोस्टमाटर्म के लिये दानापुर भेज दिया.
भाई कमलेश ने बताया किसी ने नही थी दुश्मनी
विमलेश की मौत बिलख रहे भाई कमलेश ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नही थी. लंबे समय से वो बिहटा चौराहा पर मोबाइल रिपेयरिंग व गाना डाउनलोड की दुकान चलाता था. इस घटना से परिजनों के साथ ही आसपास व्यवसायी भी दहशत में है.
बिहटा पुलिस की पहल पर एक संदिग्ध को कोइलवर पुलिस ने पकड़ा
हत्या की सूचना पर हरकत में आई बिहटा पुलिस की सूचना पर एक संदिग्ध को कोइलवर पुलिस ने पीछा कर पकड़ा है. साथ ही आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हत्या करने वाले अपराधियो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया की जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.




By Nikhil

Related Post