कैमुर (जीपी सोनी) |जिले के रामगढ़ थाने में शुक्रवार को 3 दिन पूर्व हुई युवती की मौत को लेकर पुलिस और आम पब्लिक में जमकर बवाल मचा जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने में उपद्रव मचाते हुए आग लगा दी साथ ही जमकर तोड़फोड़ की इसके बाद पुलिस को मजबूरन हवा में कई चक्र फायरिंग करनी पड़ी फिर भी मोहनिया अनुमंडल डीएसपी रघुनाथ सिंह एवं तीन पुलिसकर्मी इस झड़प में घायल हो गए.
बताया जाता है की 3 दिन पूर्व शशिकला नाम की दलित युवती का मोहनिया में पूर्वा एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा देने के कारण मौत हो गई थी जिसकी जांच को लेकर परिजन व ग्रामीण थाने पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे जिसकी वजह से शुक्रवार को ग्रामीणों ने अपना आपा खो दिया और पुलिस से जमकर अपना गुस्सा निकाला जिसकी वजह से थाने में खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी गई व थाने में तोड़फोड़ भी की गई फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए कैमूर जिला एसपी दल बल के साथ मामले को शांत कराने में जुटे हैं.