विधान परिषद की 7 सीटों पर चुनाव की घोषणा

बिहार में एक बार फिर चुनाव का मौसम आ गया है. एक तरफ राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. दूसरी तरफ बिहार विधान परिषद की रिक्त हो रही 7 सीटों के लिए भी चुनाव की घोषणा हो गई है. 21 जुलाई को बिहार विधान परिषद में मुकेश साहनी और गुलाम रसूल बलियावी समेत सात सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की विधान परिषद की सीटों के लिए एक साथ 20 जून को चुनाव कराए जाएंगे. 2 जून को अधिसूचना जारी होगी और 9 जून तक नॉमिनेशन का काम होगा. 13 जून नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी जबकि 20 जून को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी उसी दिन शाम 5:00 बजे काउंटिंग के साथ ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.




21 जुलाई को इन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

अर्जुन साहनी भाजपा

कमर आलम जदयू

गुलाम रसूल बलियावी जदयू

रोजिना नाजिश जदयू

सीपी सिन्हा जदयू

मुकेश सहनी वीआईपी

रणविजय कुमार सिंह जदयू

By dnv md

Related Post