31 मार्च को बिहार में इन सीटों पर वोटिंग

बिहार में एक बार फिर चुनावी सीजन आ गया है. 6 मार्च को अधिसूचना जारी होते ही बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 6 से 13 मार्च तक नामांकन होगा जबकि 16 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकेगा. 31 मार्च को वोटिंग होगी और नतीजे 5 अप्रैल को आएंगे.

किन सीटों पर होने हैं चुनाव




बिहार विधान परिषद की कुल 4 सीटों पर चुनाव होना है जबकि एक सीवान सीट पर उपचुनाव होगा. पांच सीटों में दो स्नातक प्रक्षेत्र के जबकि दो शिक्षक प्रक्षेत्र के हैं. साथ ही एमएलसी केदार पांडेय के निधन से खाली हुए सारण सीट पर भी चुनाव कराया जाएगा. स्नातक क्षेत्र से सारण स्नातक क्षेत्र और गया स्नातक क्षेत्र की सीट भी आठ मई को खाली हो रही है. सारण स्नातक प्रक्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव की सीट 8 मई को खाली होगी. इनके साथ गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक सीट से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक सीट से संजीव कुमार सिंह का सीट 8 मई को खाली हो जायेगा. एमएलसी केदार पांडेय के निधन से सारण शिक्षक क्षेत्र का एक सीट 24 अक्तूबर को ही खाली हुआ है जिसपर 16 नवंबर 2026 तक के लिए नया उम्मीदवार का उपचुनाव होगा.

pncb

By dnv md

Related Post