पटना।। बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधान परिषद सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
सीपीआई एमएलसी संजय कुमार सिंह ने इस बारे में बताया कि उन्होंने कुछ माह पूर्व महागठबंधन की बैठक में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की थी.
एक दिन पहले इस बारे में अधिसूचना जारी होने के बाद बिहार विधान परिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को आभार प्रकट किया. साथ ही साथ अधिसूचित गजट में कई तरह की विभिन्न कमियों को मुख्यमंत्री के सामने रखा.
- वर्तमान विशिष्ट शिक्षक नियमावली जिसके तहत शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की प्रक्रिया की जा रही है इसमें कई स्तर पर संशोधन की ज़रूरत है. शिक्षक हित में कल आयी नियमावली में उन सभी संशोधन हो.
- शिक्षकों की अवकाश तालिका में की गई कटौती एवं समय सारिणी को पूर्व की तरह करने का प्रस्ताव.(10:00 बजे से 4:00 बजे तक)
- वित् रहित अनुदानित महाविद्यालयों एवं विद्यालयों को नियमित वेतन देने की मांग.
- बिहार में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का भी प्रस्ताव.
- शिक्षा विभाग द्वारा कई ग़ैर संवैधानिक एवं असंवेदनशील नियम विरुद्ध आदेशों को यथाशीघ्र वापस कराने के निर्देश देने की मांग.
pncb