बिहार में विधायकों का फंड हुआ 4 करोड़




डीएमसीएच में बनेगा 2100 बेड वाला अस्पताल

नीतीश कुमार ने 12 प्रस्ताव को मंजूरी दी

दरभंगा को ड्रेनेज से मुक्ति के लिए 245 करोड़ 20 लाख रुपये

दरभंगा में बनने वाले एम्स को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक नए हॉस्पिटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. डीएमसीएच के अंदर बनने वाला ये अस्पताल 2100 बेड वाला होगा. इसके निर्माण में करीब 2546.41 करोड़ रुपये की लागत आएगी. आज मंगलवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी. आज बिहार कैबिनेट से पास हुए प्रस्ताव के बाद विधायक निधि बढ़ाए जाने पर भी फैसला हुआ. विधायकों को अब विकास कार्यों के लिए तीन की जगह 4 करोड़ मिलेंगे. इस मद के लिए 318 करोड़ स्वीकृत किया गया है.

वहीं नीतीश कुमार ने सोमवार को एक विभाग के नाम बदलने की बात कही थी. आज इसका प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में लाया गया. इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. इसके बाद विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को अब विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के नाम से जाना जाएगा. वहीं राज्य के दक्षिण बिहार एवं उत्तर बिहार के कुल 61.05 किलोमीटर रोड लंबाई का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य के लिए 234 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत दरभंगा के शहरी क्षेत्र से जल निकासी के लिए सरकार ने 245 करोड़ 20 लाख रुपये की ड्रेनेज सिस्टम योजना को मंजूरी दी है. वहीं दो जिलों के 3 लेवल क्रासिंग के बदले आरओबी निर्माण के लिए 149 करोड़ 21 लाख 13 हजार 623 रुपये मंजूर किए हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post