लालू फैमिली को मिली सरकार से संजीवनी

By Amit Verma Apr 22, 2017
मिट्टी घोटाला और फिर बेनामी संपत्ति को लेकर ताजा विवादों में घिरे लालू परिवार को आज बिहार सरकार ने थोड़ी राहत दे दी. लालू यादव के परिवार पर लगे मिट्टी घोटाले के आरोपों को खारिज करते हुए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ है.

राज्य सरकार का कहना है कि वन एवं पर्यावरण विभाग की फाइलों की जांच में इस तरह के किसी घोटाले का पता नहीं चला है. इसलिए किसी पर भी कोई आरोप नहीं बनता है. बता दें कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू और तेजप्रताप यादव पर मिट्टी घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे.




विपक्ष ने इस मामले की जांच की मांग की थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने पूरे मामले की जांच कराई. बता दें कि पटना के सगुना मोड़ के पास बन रहे एक मॉल की मिट्टी को जू में भेजने को लेकर सुशील मोदी ने लालू यादव समेत उनके परिवार पर बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा बड़े पैमाने पर पैसे की हेराफेरी हुई है. सुशील मोदी यहीं नहीं रुके.  इस घोटाले को उजागर करने के बाद वे प्रेस कांफ्रेंस कर लगातार लालू फैमिली पर हमला कर रहे हैं. शनिवार को भी सुशील मोदी इस बारे में नया खुलासा किया है.

 

Related Post