15 – 16 अक्टूबर को फाइनल ऑडिशन
स्मार्ट, स्टालिश और खूबसूरती को एक मुक्कमल अंजाम तक पहुंचाने के लिए मिसेज ग्लोबल बिहार 2016 का इंट्रो ऑडिशन राजधानी पटना के वन मॉल में संपन्न हो गया. इस दौरान 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. Fyda Life style के डायरेक्टर अर्षलान रजा और नीतीन चंंद्रा ने बताया कि मिसेज ग्लोबल बिहार 2016 में भाग लेने के लिए पटना में 15 – 16 अक्टूबर को फाइनल ऑडिशन होगा, जिसमें 20 टाइलेंटेड प्रतिभागी को चुना जाएग. ऑडिशन में पूरे देश भर से लोग हिस्सा ले सकते हैं, बशर्ते उनका किसी भी तरह से बिहार कनेक्शन हो. इंट्रो ऑडिशन में वर्षा, अर्चना, वान्या, रीचा, राजन, कौशल, अजहर समेत कई प्रतिभागियों ने अपने जलवा बिखेरा. चंद्रा ने बताया कि फाइनल ऑडिशन में 15 लड़के और 15 लड़कियों को चुने जाने के बाद विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. दस दिनों तक चलने वाले इस ट्रेनिंग सत्र में प्रतिभागियों को फैशन वर्ल्ड के नए ट्रेंड से लैस किया जाएगा. रैंप पर कैटवाक से लेकर ड्रेसिंग सेंस तक विशेष रूप से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. वहीं, मिसेज ग्लोबल बिहार 2016 का ग्रैंड फिनाले 23 अक्टूबर को होगा.