मीसा भारती पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

By Amit Verma Jun 7, 2017

बेनामी संपत्ति मामले में आयकर के नोटिस पर मीसा भारती 6 जून को पेश नहीं हुई. मीसा भारती ने खुद पेश होेने की बजाय अपने वकील को भेज दिया. इसपर आयकर विभाग ने 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाते हुए मीसा को फिर 12 जून को बुलाया है. बता दें कि आयकर विभाग ने मीसा के पति शैलेश कुमार को 7 जून पूछताछ के लिए बुलाया है. आयकर विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि नोटिस का जवाब मीसा भारती को खुद उपस्थित होकर देना है. अगर वे 12 जून को नहीं पहुंचती हैं तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.




बता दें कि जेल में बंद हवाला कारोबारी सत्येंद्र जैन और बीरेंद्र जैन की शेल कंपनी के माध्यम से दिल्ली में एक हजार करोड़ से अधिक का फार्म हाउस खरीदने के आरोप में आयकर विभाग मीसा भारती व उनके पति से पूछताछ करना चाहता है. पिछले दिनों लालू यादव, उनके दोनो बेटों और बेटी मीसा भारती से जुड़े कई संपत्तियों पर ईडी ने छापेमारी की थी.

Related Post