मीसा भारती और उनके पति शैलेश को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर हाजिर होने को कहा है. मीसा को छह जून को दिल्ली स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है जबकि मीसा के पति शैलेश को सात जून को आयकर विभाग के मुख्यालय में उपस्थित होना है. आयकर विभाग के दफ्तर में ही दोनों से पूछताछ की जाएगी.
आयकर की कार्रवाई से पहले मंगलवार को मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने गिरफ्तार किया था. ED ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की है और उसके बाद मीसा भारती और शैलेश को नोटिस भेजा है. जानकारी के मुताबिक आठ हजार करोड़ के घोटाले के मामले में राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है. राजेश पर लालू यादव की बेटी मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी आरोप है.