विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है- डॉ दिलीप जायसवाल
पटना।। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है भूमि सर्वेक्षण कार्य में किसी का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी कड़ी में गया के एक विशेष सर्वेक्षण अमीन का पैसे मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसकी जांच गया के बंदोबस्त पदाधिकारी ने की और इसे सही पाते हुए उसपर कार्रवाई की गई है.
गया में घूस लेते पकड़े गए विशेष सर्वेक्षण अमीन की सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने समाप्त कर दी है. इस बारे में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि गया के बंदोबस्त पदाधिकारी ने विशेष सर्वेक्षण अमीन शिवजी राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जांच पर इसे सही पाते हुई उनके आचरण को संदिग्ध बताया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर ने शिवजी राम की सेवा समाप्त कर दी है.
pncb