कोलकाता, दिल्ली,चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरू और जयपुर के बाद अब लखनऊ भी मेट्रो रेल की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ और केन्‍द्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे.




केन्द्र और राज्य सरकार की बराबर भागीदारी के आधार पर शुरू की गई इस परियोजना में यूरोपियन निवेश बैंक की भागीदारी 53 प्रतिशत है.

मेट्रो मैन डा. ई श्रीधरन की देखरेख में शुरू हो रही लखनऊ मेट्रो पहले चरण में कल 6 सितंबर से ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच साढे आठ किलोमीटर की दूरी तय करना शुरू कर देगी. इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार लखनऊ में अंतिम दूरस्थ इलाके तक को परिवहन व्यवस्था से जोड़ने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लखनऊ में सात नये फ्लाई ओवर बनाये जायेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर चार अतिरिक्त रेल लाइन बिछाने के साथ ही दो नये प्लेटफार्म भी बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आलमनगर और गोमती नगर रेलवे स्टेशनों के विस्तार की योजना पर भी काम शुरू हो गया है.

गोमती नगर रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिये पांच सौ तेरह करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार होने लगा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि प्रदेश में सात शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना है. मेट्रो को लाभकारी परियोजना बताते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन का गठन करेगी. केन्द्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में इस समय एक हजार किलोमीटर लंबी मेट्रो सेवा उपलब्ध है.

राज्यपाल राम नाईक ने समय से मेट्रो परियोजना पूरी होने पर टीम को बधाई दी। इस मौके पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और  केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन,  सुरेश खन्ना, महेन्द्र सिंह, सुरेश पासी, सुश्री स्वाति सिंह और सांसद  कौशल किशोर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे.

Related Post