पटना (राजेश तिवारी) । लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा आदर्श के तत्वधान में इन्वेंटरी किंडर गार्डन स्कूल, रोड नंबर 2, जयप्रकाश नगर, पटना-25 में एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 600 लोगों को मुफ्त जांच कर दवा वितरण भी किया गया.
कैंप में उपस्थित चिकित्सक डॉ0 नीरज कुमार सिन्हा, डॉ0 देवेश कुमार, डॉ सुभाष, मिस डॉ0 रश्मि कुमारी, अनिता कुमारी, डॉ0 रोहित सिंह, डॉ0 नीरज कुमार, डॉ0 आयुषी कुमारी, डॉ0 नेहा सिंह, डॉ0 विजय प्रकाश आदि द्वारा जांच किया गया.
इन चिकित्सकों में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया. श्वेता सिन्हा ने क्लब की गतिविधियों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारे मोहल्लेवासियों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई. उन्होंने वहां मौजूद सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में जिला के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा क्लब के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी. समारोह को सफल बनाने में श्वेता सिन्हा, डॉ0 रोहित सिंह, डॉ0 सीमा सिंह, मनोज अग्रवाल, राकेश यादव, नीरज सिंह, कृष्णा कुमारी, सोनी डॉ0नीरज कुमार, दिनेश कुमार सहित सभी सदस्यों ने योगदान दिया.