आरा. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर रविवार को नेशनल साइंटफिक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट ने मठिया स्थित अपने कार्यालय में दोपहर 1 बजे से मानवाधिकार पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया.
इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच मानवीय अधिकारों के लिए जागरूकता फैलाना था. इस संगोष्ठी में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भी हिस्सा लिया. लोगों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम कुमार ने चरणबद्व तरीके से जन आंदोलन चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अभी भी इस सूचना क्रांति के युग मे लाखों लोग है जिन्हें अपने अधिकारों की जानकारी नही है. ट्रस्ट के अन्य सदस्यों और अन्य प्रबुद्धजनों ने माना कि एक दिन के ऐसे आयोजन से बहुत बड़ी बदलाव नही आ सकता है लेकिन ऐसे संगोष्ठियों और जन जागरूकता के लिए आम जनों के बीच जाने पर निश्चित तौर पर बदलाव आ सकता है क्योंकि मौलिक अधिकारों के जानने के बाद आम जन का दायरा खुद बढ़ जाएगा. ऐसे जागरूकता अभियान को टोलों से लेकर चौक-चौराहों पर लाने के लिए लोगों ने जोर दिया. इस मौके पर प्रबुद्धजनों में तरुण कुमार,निशिकांत, अमन,ट्रष्ट कोषाध्यक्ष वीणा सहाय, पण्डित ब्रजेन्द्र,संजीव सिन्हा, विभूति कुमारी,अनु, संजय, अनामिका,अंकुर, प्रिया व लवली सिन्हा समेत कई अन्य लोग शामिल थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट