Breaking

गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु बैठक

By Nikhil Jan 12, 2019

अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बैठक

आरा / भोजपुर (सत्या की रिपोर्ट) | भोजपुर जिला में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक रमना मैदान में होगा जहां झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त समाहर्ता निवास, समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिषद,नगर निगम, अनुमंडल कार्यालय, एमएमपी, बंदोबस्त कार्यालय, रेड क्रॉस, न्यू पुलिस लाइन आदि मुख्य कार्यालयों सहित विभिन्न विभागों एवं सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में कृषि भवन सभागार में बैठक की गई जिसमें रमना मैदान सहित शहर की मुख्य सड़कों की साफ सफाई, प्रभात फेरी, राष्ट्रगान, फैंसी मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी की प्रस्तुति, परेड आदि बिंदुओं पर निर्णय लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया. गणतंत्र दिवस का आगाज प्रभात फेरी से किया जाएगा इसके लिए रूट एवं समय का निर्धारण 3 दिनों के अंदर कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. आरा नगर निगम को रमना मैदान सहित शहर की मुख्य सड़कों की साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर रमना मैदान में एमएमपी, जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, सैप तथा स्काउट एंड गाइड द्वारा परेड किया जाएगा. राष्ट्रगान की प्रस्तुति नेमीचंद शास्त्री की बच्चियों द्वारा सुनिश्चित करने हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेशित किया गया .इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्यक्रमों की झलक दृष्टिगोचर होगी. झांकी की प्रस्तुति समेकित बाल विकास परियोजना, निर्वाचन, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक, सुधा डेयरी, उत्पाद विभाग, नगर निगम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जीविका, नेहरू युवा केंद्र, कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा झांकी की प्रस्तुति की जाएगी. झांकी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस अवसर पर मराठी कॉलेज परिसर में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच किया गया है. साथ ही संध्या बेला में नागरी प्रचारिणी सभागार मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी अधीक्षक सदर अस्पताल जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि को शामिल किया गया है. सभी कार्यक्रमों में वांछित एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था नजारत उप समाहर्ता को करने का निर्देश दिया गया. गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कार्यों का दायित्व विभिन्न अधिकारियों को दिया गया है तथा उन्हें ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला प्रबंधक एस एफ सी राकेश रंजन प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता अरूणा कुमारी, अस्पताल अधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा, डीसीएलआर सदर मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता डी राजन सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.




By Nikhil

Related Post