पटना, 24 जनवरी (ब्यूरो रिपोर्ट)। पांचवीं ऑल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल शुक्रवार को सर्विसेज और एयर इंडिया के बीच प्रात: नौ बजे से खेला जायेगा.
ऊर्जा स्टेडियम राजवंशीनगर के मैदान पर पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में आज एयर इंडिया ने मेकॉन को 92 रनों से पराजित किया.
इससे पहले, वर्षा से मैदान गीला होने के कारण दूसरा सेमीफाइनल 35-35 ओवर का खेला गया. आज पहले बैटिंग करते हुए एयर इंडिया की पूरी टीम 33.4 ओवर में 178 रन पर आउट हो गई.
एयर इंडिया की तरफ से साग शेरावत ने 53 रन ठोके जबकि इकहांस डोबार ने 38 और वी पंचाल ने 32 रन बनाये. अजय यादव और विकास सिंह दोनों ने क्रमश: 13 और 36 रन देकर
तीन-तीन विकेट झटके. सत्यम ने दो विकेट 42 रन देकर और अनिर्वाण ने 22 रन देकर एक विकेट लिये.
जीत के इरादे से उतरी मेकॉन की पूरी टीम 26.2 ओवर में 86 रन पर आउट हो गई. नाजिम सिद्दिकी ने 28, दीपक विराट ने 16 और विकास ने 11 रन बनाये. इस तरह से यह मैच एयर इंडिया ने 92 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया.
मैच समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार ने एयर इंडिया के सागर शेरावत (मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन) और मेकॉन के अजय यादव को श्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया. इस मौके पर पीडीसीए के अध्यक्ष पीके प्राणवीर, आयोजन सचिव मनीष वर्मा, संयोजक विवेक राणा मौजदू थे.
संक्षिप्त स्कोर
एयर इंडिया-33.4 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट
सागर शेरावत 53 रन,
इकहांस डोबार 38 रन,
वी पंचाल-32 रन,
ललित कुमार 19 रन,
रोहन राठी 11 रन,
एक्सट्रा 19 रन,
अजय यादव 3/13,
विकास सिंह 3/36,
सत्यम 2/42
मेकॉन-26.2 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट
नाजिम सिद्दिकी 28 रन,
दीपक विराट 16 रन,
विकास 11 रन,
गौरव 2/15,
सुखजिंदर 2/5,
सागर 2/23,
ध्रुव 1/13,
रोहन राठी 1/16,
वी पंचाल 1/12