2 पिकअप गाड़ी अनाज के साथ 2 गिरफ्तार
स्कूलों में परोसे जाने वाले मिड डे मील के अनाज को भी नहीं छोड़ा. जी हां, सोमवार को ऐसा ही एक खुलासा हुआ भोजपुर के कोइलवर थाना इलाके में जहां गिधा से अजय सिंह के मकान से MDM का 114 बोरा चावल (57.5 क्विंटल) पुलिस ने बरामद किया.
कोइलवर थाना प्रभारी पंकज सैनी ने बताया कि एक पिकअप वाहन पर 29.5 क्विंटल व दूसरे पर 28 क्विंटल चावल 114 बोरी में थे जिन्हें जब्त किया गया. ये लोग चावल से भरी बोरी कालाबाजारी करने की नीयत से गिधा स्थित बीएड कॉलेज सामने अजय सिंह के मकान में बोरा में रखे चावल की पलटी कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 114 बोरी चावल सहित दो पिकअप वाहन और एक चालक पवन यादव(बलुआ), मुफस्सिल थाना व एक मजदुर परशुराम पासवान (धनपुरा) को गिरफ्तार किया है .
जिला MDM प्रभारी रामाधार शर्मा ने मिड डे मील का 114 बोरा चावल बेचने के मामले में प्रखण्ड साधन सेवी (संदेश) ब्रजकिशोर गोस्वामी, संवेदक(संदेश) अरविन्द कुमार, अजय कुमार सिंह, फोर जी कर्मी मृत्युंजय कुमार, वाहन मालिक आकाश कुमार, ड्राइबर पवन यादव, मजदूर परशुराम पासवान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आमोद कुमार (कोइलवर से )