माँ की स्मृति में रघुरोशनी सेवा संस्थान द्वारा 34 वर्षों से समाज सेवा का कार्य
रघुरोशनी मीडिया प्रा. लि. द्वारा संचालित अग्रणी वेब पोर्टल न्यूज़ फैक्ट के माध्यम निचले तबके के अभिवंचगतों की वकालत

गोपालगंज (ब्यूरो रिपोर्ट)। माँ जगरोशनी देवी की 34 वीं पुण्यतिथि पर मातृ स्मृति समारोह का आयोजन अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन पटना एवं रघु रोशनी सेवा संस्थान कोटवाँ के द्वारा तिरविरवाँ पंचायत के कोटवाँ ग्राम में किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिमेष कुमार पराशर, जिलाधिकारी गोपालगंज थे. कार्यक्रम माँ को समर्पित होने के साथ ही शिक्षा, संस्कार, पर्यावरण, स्वच्छता एवं सर्वधर्म समभाव को समर्पित था.
उक्त अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटवाँ के 36 मेधावी छात्र छात्राओं को वस्त्र, लेखन पठन सामग्री, स्कूल बैग, प्रमाण पत्र देते हुए पुरस्कृत किया गया. इसके अतिरिक्त पिछले दिनों गोपालगंज जिला में आयोजित अन्तर विद्यालय निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 100 से अधिक प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी गोपालगंज अनिमेष कुमार पराशर द्वारा ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देते हुए पुरस्कृत तथा प्रोत्साहित किया गया. पर्यावरण की सुरक्षा, खुशहाली के लिए हरियाली का आह्वान करते हुए प्रतिबंधित पाॅलीथीन कैरीबैग का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध करते हुए 200 थैले का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ जिला के कई वरीय पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के सेवा निवृत्त अपर सचिव आनन्द बिहारी प्रसाद, अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति श्रीवास्तवा, उपसचिव अमित कुमार सिंह, रघुरोशनी सेवा संस्थान के अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता, सचिव विपिन बिहारी श्रीवास्तव, स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, अप्रतिम अंचल, प्रशांत चेतन, क्षितिज समीर एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त दो सौ से अधिक छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक वृन्द उपस्थित हुए.
माँँ जगरोशनी देवी की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा 34 वर्षों से रघुरोशनी सेवा संस्थान द्वारा समाज के कल्याणार्थ कार्यक्रम किए जाते हैं. वहीं परिजनों द्वारा ही रघुरोशनी मीडिया प्राईवेट लिमिटेड के तहत् वेब पोर्टल न्यूज़ फैक्ट का संचालन किया जाता है.




By Nikhil

Related Post