Breaking
यहां क्लिक करें और देखें मैट्रिक रिजल्ट मंगलवार शाम 4.30 बजे के बाद

biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in 




बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से इस बार 68.89 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं. टॉप 10 में 23 विद्यार्थी शामिल हैं. टॉप थ्री में तीन लड़कियां हैं. प्रथम स्थान हासिल किया है जमुई के सिमुलतला विद्यालय की प्रेरणा राज ने.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post