बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से आयोजित मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 के दूसरे दिन 11 नवंबर को परीक्षा दो पालियों (प्रथम पाली में मातृभाषा यथा हिन्दी, उर्दू, बंगला एवं मैथिली तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान) में राज्य के सभी 38 जिलों में 227 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न हुई.
मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 में आज दूसरे दिन प्रथम पाली (09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक) में मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बंगला एवं मैथिली) की परीक्षा हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए हिन्दी में 6,122, उर्दू में 1,916, बंगला में 40 एवं मैथिली में 144 (कुल-8,222) परीक्षार्थियों ने ऑन लाईन फॉर्म भरा है. इसी प्रकार द्वितीय पाली (01.30 बजे अपराह्न से 04.15 बजे अपराह्न तक) में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल-13,454 परीक्षार्थियों ने ऑन लाईन फॉर्म भरा है।
पूर्ण बदलाव के साथ मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 के आयोजन की मोनिटरिंग स्वयं अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, आनन्द किशोर द्वारा किया जा रहा है। व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी सभी जिलों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा के आयोजन, विधि-व्यवस्था इत्यादि से संबंधित जानकारी ली जा रही है. मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया जा रहा है. 12 नवम्बर को द्वितीय पाली में (1.30 बजे अपराह्न से 4.45 बजे अपराह्न तक) गणित की परीक्षा आयोजित की जायगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल-1,35,724 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है .
12 नवम्बर को प्रथम पाली में (9.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक) द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी. मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने के लिए कुल-1,61,626 परीक्षार्थियों (97,867 छात्राएँ एवं 63,759 छात्रों) ने फॉर्म भरा है.
12 नवम्बर को आयोजित इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 से संबंधित जानकारी :-
परीक्षा पद्धति में पूर्ण बदलाव के साथ इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 का एक ही दिन अर्थात कल दिनांक-12.11.2016 को दो पालियों में राज्य के कुल-54 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल-45,791 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। कल प्रथम पाली (9.45 पूर्वाह्न से 1.00 बजे अपराह्न तक) में विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय की परीक्षा आयोजित की जायगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल-14,987 (विज्ञान के 13,111 तथा कॉमर्स के 1,876) परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है.
इसी प्रकार द्वितीय पाली (1.45 बजे अपराह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक) में कला एवं वोकेशनल संकाय की परीक्षा आयोजित की जायगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल-30,804 (कला संकाय के 30,636 तथा वोकेशनल के 168) परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है.
इस परीक्षा के आयोजन हेतु पटना में दो परीक्षा केन्द्र यथा आर0एल0एस0वाई0 सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, पुनाईचक तथ कॉलेज ऑफ कॉमर्स बनाये गये हैं. विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इन्टरमीडिएट में पहली बार कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.