बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए विवरणी में सुधार का एक और मौका दिया है. जी हां, जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा के विषय/लिंग/कोटि/फोटो/हस्ताक्षर में कोई त्रुटि रह गयी हो वो 27 फरवरी तक इसमें सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा पूर्ववर्ती छात्रों के पंजीयन में भी 27 फरवरी तक सुधार का मौका दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की त्रुटियों में 27 फरवरी की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन संशोधन के बाद पराक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद समिति या विद्यालय के स्तर पर परीक्षार्थी के विवरणी में कोई सुधार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि 1 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है.
http://www.biharboard.ac.in/pdf/Last-Chance-for-Correction-Matric-HM.pdf
ये भी पढ़ें