आलू की आड़ में हो रही थी शराब सप्लाई

बेगूसराय पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी में लगे लोग शराब के कारोबार के लिए तरह-तरह के तरीके निकाल रहे हैं. बेगूसराय के  मटिहानी में सिहमा पथला टोल से मटिहानी पुलिस ने 2 सौ कार्टन शराब बरामद की है. पंजाब निर्मित शराब की इस खेप में 18 सौ 12 लीटर शराब है.




मटिहानी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिहमा में अवैध रूप से ट्रक से शराब का बड़ा खेप लाया गया है. तत्काल सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें ट्रक पर से उतारते हुए शराब को बरामद कर लिया गया. राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस को देख शराब उतारने वाले लोग फरार हो गये. पर चालक हरियाणा राज्य के गुरुवचन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि शराब आलू की आड़ में छिपा कर लाई गई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सिहमा निवासी बालो यादव, इंदर यादव सहित अन्य को नामजद किया गया है.

 

बेगूसराय से अमित कुमार

Related Post