प्रधानमंत्री पर चुनाव आयोग के निर्देशों के उल्लंघन का आरोप
पुलवामा मामले पर मांगा गया वोट – मतंग सिंह
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया है. सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि किसी भी परिस्थिति में राजनीतिक दल सेना का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान नहीं करेंगे, साथ ही पुलवामा घटना पर भी कोई राजनीतिक फायदे अथवा चुनावी फायदे के लिए बयान नहीं देंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के नाम पर वोट मांगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये हैरानी की बात है कि देश मे सुरक्षा में चूक होने के कारण जवानों और आम जनता की जान जा रही हैं, तब भी प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा और मजबूत करने के बजाय खुद की तारीफ करने में लगे हैं. विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि पुलवामा में उन्होंने हमारे चालीस जवानों को शहीद किया था. हमले के बाद उसी क्षेत्र में अब तक बयालीस आतंकी ठिकाने लगाये जा चुके हैं. ये हमारे काम करने का तरीका है. मतंग सिंह ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुलेआम चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और चुनाव आयोग अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सका है.