आपके दिल को छू लेगा ये शादी का कार्ड
शादी के कार्ड में रह सकती है चिड़िया
हर कोई अपने बेटे बेटी शादी को यादगार बनाने के लिए महंगे और अनूठे कार्ड छपवाते हैं लेकिन गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले शिवभाई रावजीभाई गोहिल ने फैसला किया था कि उनके बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड अनोखा और यादगार होना चाहिए. इसलिए उन्होंने एक ऐसा कार्ड बनवाया, जिसे यूज करने के बाद मेहमान उसे कूड़े में फेंकने की बजाय चिड़िया के घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. धीरे धीरे लुप्त हो रही गौरैया और अन्य छोटी चिड़ियों की एक बसेरा मिला सकता है.
शादी के लिए छपा यह कार्ड घोंसला बन जाता है, जिसमें गौरैया या अन्य छोटी चिड़ियां आराम से रह सकती है. शिवभाई बताया कि यह कमाल का आइडिया उनके बेटे जयेश का था. जयेश चाहते थे कि उनकी शादी का कार्ड ऐसा हो कि जिसका दोबरा से इस्तेमाल किया जा सके. वह नहीं चाहते थे कि लोग निमंत्रण के बाद कार्ड को कचरे में फेंक दें. इनका पूरा परिवार प्रकृति प्रेमी है शिव भाई के घर में पक्षियों के कई घोंसले हैं. वे कहते हैं- हम पर्यावरण के अनुकूल जीवन जीने की कोशिश करते हैं.और हमारा प्रयास है कि हम लोगों में प्रकृति प्रेम बढ़े.
PNCDESK #Uniquemarriagecard