पूर्व जदयू नेता के घर से कई हथियार बरामद,पिता पुत्र गिरफ्तार

घर से कुल 13 कट्टा, एक पिस्‍टल, 127 जिंदा कारतूस, कई खोखे, तलवार, गुप्‍ती जैसे हथियार बरामद




हथियार की तस्‍करी में संलि‍प्‍त,साढ़े चार लाख रुपये भी कैश बरामद

शेखपुरा थाना के बरैयाबीघा गांव में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष और पूर्व मुखिया कौशलेंद्र कुमार  के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. साथ ही साढ़े चार लाख रुपये नकदी भी पुलिस ने जब्‍त की है. जदयू नेता के साथ उनके पुत्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को आशंका है कि ये हथियार की तस्‍करी में संलि‍प्‍त थे. घर से कुल 13 कट्टा, एक पिस्‍टल, 127 जिंदा कारतूस, कई खोखे, तलवार, गुप्‍ती जैसे हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कौशलेंद्र कुमार के घर में गैरकानूनी काम किए जा रहे हैं. आधी रात को पुलिस ने घर की घेराबंदी की. घर के अलग-‍अलग हिस्‍से में जांच-पड़ताल की गई तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए. अलग-अलग जगहों से 13 कट्टा, एक पिस्‍टल, 127 कारतूस, कई खोखे, तलवार, गुप्‍ती बरामद किए गए. इसके साथ ही साढ़े चार लाख रुपये भी पुलिस को मिले. इसके बाद पुलिस ने कौशलेंद्र कुमार और उनके आवास सहायक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पिता-पुत्र से गहन पूछताछ कर रही है.  कौशलेंद्र कुमार 2009-2012 के बीच सदर प्रखंड शेखपुरा के प्रखंड जदयू अध्यक्ष रह चुके हैं. 2017 से 2021 तक कुसुम्भा पंचायत के मुखिया भी रहे.

PNCDESK

By pnc

Related Post