‘यू मेक बिहार प्राउड’बिहार एक्सलेंस 2022 से कई सम्मानित




 दैनिक जागरण ‘आई नेक्स्ट’ की ओर से बिहार एक्सलेंस अवार्ड 2022 आयोजित

बिहार का मान बढ़ाने वाले लोग हुए  सम्मानित

बिहार की फिजा आपका तराना गा रही है और हम आपके साथ मंच पर है. आज का दिन बिहारवासियों के लिए विशिष्ट दिन है. क्योंकि बिहार का अवतरण आज के दिन ही हुआ और फिर हम सभी आगे बढ़ते चले गए. क्योंकि बिहार की धरती गौरवशाली परंपरा की वाहक रही है. ये बातें बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित बिहार एक्सीलेंस अवार्ड 2022 में अवार्डीज को सम्मानित करने के बाद कही. इससे पहले कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित करते हुए की. साथ में सम्मिलित रूप से दैनिक जागरण के सीजीएम आनंद त्रिपाठी, जीएम एसएन पाठक, संपादक आलोक मिश्रा, संपादकीय प्रभारी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मोनीषा दूबे, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एरिया मैनेजर अमरनाथ सिंह उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के टाइटल स्पांसर मुंडेश्वरी ग्रुप के मैनेजर गौतम कुमार सिंह और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पटना के डायरेक्टर डॉ आरके सिंह उपस्थित रहे. बैद्यनाथ आयुर्वेद के रिप्रजेंटेटिव डीएन मिश्रा भी उपस्थित रहे.

अवार्डीज को मिला सम्मान

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की संपादकीय प्रभारी मोनीषा दूबे ने स्वागत भाषण में कहा कि बिहार के लिए ये सम्मान गौरव की बात है. मंच का सफल संचालन रंजीत कुमार ने किया. इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य बिहार का मान बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित करना था. विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया. बिहार एक्सीलेंस अवार्ड 2022 के अवार्डीज को चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने शॉल मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और सभी को बधाई दी. इस दौरान मंच पर अवार्डीज ने अपनी -अपनी उपलब्धियों और अपने कार्यक्षेत्र के बारे में बताया. सभी अवार्डीज ने इस आयोजन के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को थैंक्स कहा. कार्यक्रम के अंत में सभी अवार्डीज का डिप्टी सीएम के साथ ग्रुप फोटो भी किया गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post