मानसिक रोगियों के लिए ये कैसा शिविर?

By om prakash pandey Aug 6, 2018

मानसिक रोगियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर

कोइलवर. मानसिक आरोग्य शाला कोइलवर में रविवार को मानसिक रोगियों के कल्याण के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.




शिविर में एडवोकेट साजिया नाज ने बताया कि आज समाज में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखी जाए तो वे पुनः मानसिक पीड़ा से जीवित होकर समाज में एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कानून द्वारा मनोरोगियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम देश में लागू किया गया, जिसमें मानसिक रोगियों के निशुल्क उपचार तथा मानसिक रोगियों के संरक्षण के लिये कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं. उनके द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की संपतियों एवं उनकी देखभाल के संबंध में बने कानूनों की जानकारी दी. साथ ही अधिवक्ता साजिया द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के कल्याण के लिए जारी की गई नवीन योजना के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने मानसिक रोगियों के संबंध में बने कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर मानसिक आरोग्य के चिकित्सक सहित कई लोग उपस्थित थे.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

 

Related Post