अपने बड़बोलेपन पर ट्रोल हुए BJP सांसद

By om prakash pandey Feb 12, 2020

पटना,12 फरवरी. दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजों के बाद केजरीवाल की पार्टी से पटखनी खाये BJP की हार के बाद दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी का बुरा हाल है. चुनाव से पहले 48 सीट लाने का दावा करने वाले और अपने ट्वीट को सेव कर रखने के लिए जनता से कहने वाले सांसद व दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी को ट्वीटर पर जनता ने ट्रोल कर दिया है. पहले से ही जीत का दम्भ भरने वाले अपने अनुमानित सीटों की एक चौथाई सीट लाने में नाकाम BJP अध्यक्ष को अपने बड़बोलेपन के कारण मुंह की खानी पड़ी है. फेसबुक से लेकर ट्वीटर और वाट्सएप पर लोग मनोज तिवारी के ट्वीट को साझा कर मजे ले रहे हैं. मजेदार बात यह है कि जिस अध्यक्ष ने 48 सीटों को पाने का दावा किया था उन्होंने कल aap की जीत के बाद ट्वीटर पर आप और केजरीवाल को बधाई दी है.

प्रेसिडेंट अवार्ड विनर निर्देशक नितिन चन्द्रा ने भी ट्वीट को साझा कर लिखा है कि औकात से ज्यादा बोलने वालों के लिए यह एक सीख है. बताते चलें मनोज तिवारी पिछले 6 सालों से भोजपुरी को 8वी अनुसूची में शामिल होने का दावा करते आ रहे हैं लेकिन पिछले 6 सालों से उनका एक साल पूरा नही हुआ है. भोजपुरी को 8वी अनुसूचि में शामिल करना तो दूर इसे स्कूल के पाठ्यक्रमों में शामिल नही किया है जबकि दिल्ली में मात्र 14 प्रतिशत बिहारियों के लिए केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में भोजपुरी को ऐच्छिक विषय के रूप में लागू कर दिया है.




ब्यूरो रिपोर्ट पटना नाउ

Related Post