मनोज बाजपेयी को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

By pnc Nov 26, 2016

10वें ‘एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता

फिल्म ‘अलीगढ़’ में प्रोफेसर ‘सिरास’ की भूमिका के लिए यह पुरस्कार मिला.




 

15241398_598536127018886_2989179495371921859_n15241737_598536153685550_176134182699702137_n

बिहार के लाल ने एक बार फिरअपने अभिनय से  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया .भारतीय अभिनेता मनोज बाजपेयी ने 10वें ‘एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. नवाजुद्दीन को यहां इसी क्षेणी में एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फिल्म जगत में क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान के तौर पर पहचाने जाने वाले ‘एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड’ एसए की घोषणा ब्रिस्बेन में आयोजित एक समारोह के दौरान की गई.

आस्ट्रेलियाई अभिनेता डेविड वेन्हम ने इसकी मेजबानी की. 2016 में आयोजित यह समारोह ‘एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड’ का 10वां संस्करण था. दुनिया के सबसे तेजी से विकसित हो रहे फिल्मी क्षेत्र की सिनेमाई उत्कृष्टता और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने और पहचान दिलवाने के लिए इसका आयोजन किया जाता है.

मनोज बाजपेयी को निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म ‘अलीगढ़’ में निभाई उनकी प्रोफेसर ‘सिरास’ की भूमिका के लिए यह पुरस्कार मिला. एपीएसए में यह उनका दूसरा नामंकन था. इससे पहले 2012 में उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए भी नामंकन मिला था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ के लिए विशेष पुरस्कार मिला. इस पुरस्कार के बाद मनोज ने अपने सभी फैन और पूरी टीम को बधाई दी .मनोज बाजपेयी की कठिन मेहनत और सधी हुई अदाकारी के लोग कायल है .

15193612_598536207018878_2219586526772263108_n

15095529_598535907018908_1325726899119250972_n15232252_598536333685532_5287658611499709551_n15181667_598536003685565_2093200256384016587_n15134550_598536487018850_6562214689363099189_n

 

 

 

 

By pnc

Related Post