उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब मांझी भी एनडीए के पाले में

By dnv md Jun 22, 2023 #amit shah #ham #Jp nadda #manjhi #NDA

पटना/दिल्ली।। लोकसभा चुनाव के ठीक एक साल पहले बिहार में राजनीतिक उलटफेर तेज होता दिख रहा है. पहले उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू छोड़कर एनडीए का दामन थामा और अब एनडीए के पाले में मांझी भी चले गए हैं.

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद घोषणा कर दी है कि वह अब एनडीए का हिस्सा हैं .




मांझी के पुत्र डॉ संतोष सुमन ने भी इस बात की पुष्टि की है. संतोष सुमन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में सकारात्मक बात हुई है और इस बात पर औपचारिक सहमति बन गई है कि ‘हम’ अब एनडीए का हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ रहकर लड़ेंगे. एनडीए में शामिल होने की औपचारिक घोषणा के बाद मांझी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

अब सबकी नजर इस बात पर है कि वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी किस ओर जाएंगे. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी भी एनडीए का हिस्सा हो सकती है.

pncb

By dnv md

Related Post