मनीष वर्मा जदयू में शामिल हुए

पूर्व आइएएस मनीष वर्मा ने जद(यू) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की

2025 विधानसभा चुनाव में 2010 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी एनडीए: संजय कुमार झा




पार्टी को सफलता की नई बुलंदियों पर पहुंचाने में पूरी ईमानदारी से काम करूंगा-  मनीष वर्मा

पटना।। पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा मंगलवार को जनता दल (यू) में शामिल हो गए। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उन्हें जद(यू) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. संजय कुमार झा ने कहा कि मनीष कुमार वर्मा का लंबा प्रशासनिक अनुभव पार्टी के संगठन को बिहार सहित अन्य प्रदेशों में नई मजबूती प्रदान करेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 2010 से अधिक सीटें जीतकर मजबूत सरकार बनाएगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति-सिद्धांतों एवं विकासकार्यों में अपना विश्वास जताते हुए मनीष कुमार वर्मा ने जद(यू) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है. हमें पूरा विश्वास है कि पूर्व में बातौर आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा का सूक्ष्म अनुभव और कार्य-कुशलता भविष्य में पार्टी के लिए हितकारी साबित होगा.

मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जद(यू) परिवार में शामिल होना मेरे लिए भावुक क्षण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के असाधारण व्यक्तित्व से मैं बेहद प्रभावित हूँ एवं यह मेरा सौभाग्य है कि बीते 8 वर्षों से उनके सानिध्य में रहकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को अंधकार से निकालकर प्रकाश में लाया है, वे दिन के आठों पहर बिहार की उन्नति में जुटे रहते हैं. नीतीश कुमार की बदौलत बिहार में असली समाजवाद जिंदा है. उन्होंने कहा की पार्टी की ओर से मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसका मैं पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा.

JDU की सदस्यता लेने के बाद मनीष कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

pncb

By dnv md

Related Post