Breaking

इस जिले में भास्कर की कमान अब मंगलेश तिवारी के हाथ

बेखौफ, बेबाक और प्रखर पत्रकार और अपनी लेखनी के दम पर भीड़ में अलग पहचान बनाने वाले मंगलेश तिवारी को बक्सर में दैनिक भास्कर का ब्यूरो चीफ बनाया गया है. पत्रकारिता के क्षेत्र में मंगलेश आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आरा में रहते हुए जन सरोकार से जुड़ी खबरों के माध्यम से आम जनमानस के दिलों में जगह बनाने वाले मंगलेश सोशल मीडिया से लेकर पत्रकारिता तक में अपनी एक अलग शैली से रिपोर्टिंग के लिए मशहूर हैं.




मंगलेश बक्सर में जन्मे हैं. आरा में पढ़ाई लिखाई की. कई बड़े चैनलों जैसे आईबीएन 7, एबीपी न्यूज, आर्यन न्यूज में वर्षों काम किया. आज अखबार से प्रिंट मीडिया में करियर की शुरुआत की. इसके बाद दैनिक भास्कर में सेवा दी. फिलहाल वे प्रभातखबर बक्सर कार्यालय में कार्यरत थे. उम्मीद है इस नई पारी में भी पत्रकारिता के मूल्यों को सहेजते हुए शानदार नए जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. हम मंगलेश जी के सुखद, स्वस्थ व दीर्घ जीवन की मंगलकामना करते हैं.

Related Post