रिंग रोड काटे जाने से मनेर की जनता का फूटा आक्रोश

By om prakash pandey Aug 14, 2020

मनेर, सोशल एक्टिविस्ट फ़ोरम के बैनर तले मनेर से रिंग रोड के काटे जाने पर तीन दिवसीय प्रदर्शन किया गया जिसके तीसरे दिन सैकड़ों की संख्या में युवाओं, समाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शन के तीसरे दिन सोशल एक्टिविस्ट फोरम के सदस्यों के साथ मनेर के लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा और प्लेकार्ड लेकर मनेर पेठिया बाज़ार के पास प्रदर्शन किया और मनेर पड़ाव भगत सिंह स्मारक तक पैदल मार्च किया।
सोशल एक्टिविस्ट फोरम के सदस्यों ने बातचीत में बताया कि रिंग रोड को लेकर दो डीपीआर तैयार किया गया है जिसमें पहले डीपीआर में मनेर नगर-बिहटा से रिंग रोड को गुजारा जाना था लेक़िन बाद में उसे मनेर के आखिरी भाग शेरपुर गाँव के पास से ही मोड़ दिया गया।
सदस्यों का आरोप था कि मनेर को जानबूझकर राजनीतिक द्वेष की वजह से विकास से महरूम किया गया है ।
उन्होंने आगे बताता की ये प्रदर्शन सांकेतिक है अगर राज्य सरकार मनेर से रिंग रोड को नहीं जोड़ती है तो वो राज भवन, मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगें और वोट बहिष्कार भी करेंगें ।




पटना नाउ ब्यूरो

Related Post