नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए किया गया प्रेरित
गड़हनी(भोजपुर),18 जनवरी. सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिये सरकार का प्रयास धरातल पर खूब देखने को मिल रहा है,बैनर होर्डिंग पोस्टर के माध्यम से प्रतिदिन देखने को मिलता ही है लेकिन कलाकारों के द्वारा गांव के लोगों के बीच नाटक के माध्यम से जो सीधा संवाद करके बाल विवाह एवम दहेज बंदी के समर्थन आगामी इक्कीस जनवरी को लगने वाले मानव सृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहें है वो काफी प्रभावशाली नजर आ रहा है.आज यही देखने को मिला गड़हनी प्रखंड के गड़हनी गांव में कला जत्था भोजपुर,द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए गड़हनी गाँव के मध्य विद्यालय के समक्ष एक नुक्कड़ नाटक बिटिया बहादुर की प्रस्तुति मध्य विद्यालय गड़हनी के प्राचार्य बिजय केशरी,विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव,तकनीकी जिला अध्यक्ष जदयू शंभु कुमार सोनी एवम गाँव के सैकड़ो छात्र, छात्रा नवजवान,किसान मजदूर,महिला पुरुष की गरिमामयी उपस्थिति में की गई
नाटक के माध्यम से बाल विवाह के नुकसान एवम दहेज लोभियों को जेल की हवा खाते दिखाया गया,वहीं बिना दहेज शादी करके समाज को आइना दिखाया गया. नाटक के निर्देशिका साधना श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ,संगीत में चैतन्य ने अपने गायन से समा बांधा.स्थानीय छात्र जदयू के विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अविनाश राव ने कला जत्था के टीम के कलाकारों को गड़हनी के तरफ से स्वागत करने के उपरांत ग्रामीण वासियों बाल विवाह एवम दहेज बंदी के समर्थन में मानव सृंखला में शामिल होने के लिए दोनों हाथ खड़ा करके शपथ दिलवाया.
विद्यालय के प्राचार्य विजय केशरी ने कहा कि पिछले वर्ष शराबबंदी के समर्थन में हमारा विद्यालय बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था इस वर्ष भी हमारे विद्यालय के छात्र-छात्रा काफी उत्साहित है अभी हम लोग आज गड़हनी के विभिन्न वार्डो में जागरूकता रैली निकालने का काम करेंगे ताकि ग्रामीण भी ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित हो सके। नाटक में साधना श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार,मुकेश यादव,दिनेश कुमार गुप्ता,अभिषेक उस्ताद,मनोज कुमार,कृष्णा प्रजापति,शालिनी श्रीवास्तव, पूजा राज़,गुड़िया देवी, थे.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट