एक फैमिली के संतान हैं इंसान और ऑक्टोपस

ऑक्टोपस और इंसानों के पूर्वज एक ही ताजा रिसर्च में खुला बड़ा राजरिसर्च के मुताबिक इंसान और ऑक्टोपस एक प्राचीन जीव के वंशजजीव की पहचान वैज्ञानिकों ने फेसिवर्मिस युन्नानिकस के रूप में की ऐसे जीव जो 518 लाख साल पहले रहा करते थे एक नई रिसर्च पर अगर यकीन करें तो समंदर में रहने वाले आठ हाथों वाले जीव ऑक्टोपस और इंसानों के पूर्वज एक ही थे. इस रिसर्च के मुताबिक इंसान प्राचीन जीव के वंशज हैं जो 518 लाख साल पहले रहा करते थे. रिसर्चर्स की मानें तो यही वजह हो सकती है कि आठ अंगों वाला ऑक्टोपस बहुत ज्यादा बुद्धिमान होता है. इस जीव की पहचान वैज्ञानिकों ने फेसिवर्मिस युन्नानिकस के रूप में की है. वैज्ञानिकों के मुताबिक जैसे-जैसे इस जीव का विकास होता गया, इसने अपने उन अंगों को गंवाना शुरू कर दिया जिसकी इसे जरूरत नहीं थी. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस जीव की बुद्धि भी बहुत कम थी. जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित मैक्स डेलब्रुक सेंटर की तरफ से एक स्टडी हुई है. इस स्टडी में पता लगा है कि ऑक्टोपस का दिमाग मनुष्यों के समान होता है क्योंकि समुद्री जानवरों में विभिन्न प्रकार के जीन नियामक होते हैं जिन्हें उनके तंत्रिका ऊतक में माइक्रो आरएनए कहा जाता है जो दिमाग में मौजूद कोशिकाओं की संख्या के बराबर होता है. इस स्‍टडी की फाइंडिंग्स के मुताबिक माइक्रो आरएनए, एक प्रकार का आरएनए  जीन है जो कि मस्तिष्क के विकास में एक मौलिक भूमिका निभाता है. मस्‍तिष्‍क इंसान का सबसे जटिल हिस्सा होता है. उनकी मानें तो यही … Continue reading एक फैमिली के संतान हैं इंसान और ऑक्टोपस