एक फैमिली के संतान हैं इंसान और ऑक्टोपस

By pnc Nov 29, 2022 #octopas #Ravindra bharti




ऑक्टोपस और इंसानों के पूर्वज एक ही
ताजा रिसर्च में खुला बड़ा राज
रिसर्च के मुताबिक इंसान और ऑक्टोपस एक प्राचीन जीव के वंशज

जीव की पहचान वैज्ञानिकों ने फेसिवर्मिस युन्नानिकस के रूप में की 
ऐसे जीव जो 518 लाख साल पहले रहा करते थे

एक नई रिसर्च पर अगर यकीन करें तो समंदर में रहने वाले आठ हाथों वाले जीव ऑक्टोपस और इंसानों के पूर्वज एक ही थे. इस रिसर्च के मुताबिक इंसान प्राचीन जीव के वंशज हैं जो 518 लाख साल पहले रहा करते थे. रिसर्चर्स की मानें तो यही वजह हो सकती है कि आठ अंगों वाला ऑक्टोपस बहुत ज्यादा बुद्धिमान होता है. इस जीव की पहचान वैज्ञानिकों ने फेसिवर्मिस युन्नानिकस के रूप में की है. वैज्ञानिकों के मुताबिक जैसे-जैसे इस जीव का विकास होता गया, इसने अपने उन अंगों को गंवाना शुरू कर दिया जिसकी इसे जरूरत नहीं थी. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस जीव की बुद्धि भी बहुत कम थी. जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित मैक्स डेलब्रुक सेंटर की तरफ से एक स्टडी हुई है.

इस स्टडी में पता लगा है कि ऑक्टोपस का दिमाग मनुष्यों के समान होता है क्योंकि समुद्री जानवरों में विभिन्न प्रकार के जीन नियामक होते हैं जिन्हें उनके तंत्रिका ऊतक में माइक्रो आरएनए कहा जाता है जो दिमाग में मौजूद कोशिकाओं की संख्या के बराबर होता है. इस स्‍टडी की फाइंडिंग्स के मुताबिक माइक्रो आरएनए, एक प्रकार का आरएनए  जीन है जो कि मस्तिष्क के विकास में एक मौलिक भूमिका निभाता है. मस्‍तिष्‍क इंसान का सबसे जटिल हिस्सा होता है. उनकी मानें तो यही इंसानों को ऑक्टोपस से जोड़ता है.

स्टडी के को-ऑथर प्रोफेसर निकोलस राजवेस्की ने एसडब्ल्यूएस के एक बयान में यह बात कही है. ऑक्‍टोपस एक बेहद चालाक जीव के तौर पर जाना जाता है. वे उपकरण का उपयोग कर सकते हैं, आश्रय के लिए नारियल के गोले ले जा सकते हैं, अपने मांदों की रक्षा के लिए चट्टानों को ढेर कर सकते हैं और बचाव के लिए जेलीफ़िश जाल का उपयोग कर सकते हैं. यह जीव औजार का प्रयोग कर सकता है, नारियल के छिलकों से खुद को ढंक सकता है और यहां तक कि पहेलियों को भी हल कर सकता है.

हाल ही में ऑक्टोपस को एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए भी फिल्माया गया था. ऑक्टोपस एक ग्रुप से जुड़ा है जिसे सेफलोपोड्स कहा जाता है- जिसमें स्क्वीड और कटलफिश भी शामिल हैं. रिसर्चर्स ने मृत ऑक्टोपस से 18 अलग-अलग टिश्‍यू के नमूनों का अध्ययन किया. इसके बाद उन्होंने 42 माइक्रो आरएनए परिवारों की पहचान की. वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क की पहचान खासतौर पर की. सेफेलोपॉड विकास के दौरान जीन संरक्षित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post