नोटबंदी के खिलाफ अलग-थलग पड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पटना में धरना दिया. पटना के गर्दनीबाग में सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने जमकर पीएम मोदी पर हमला बोला. ममता ने पूछा कि नोटबंदी के पहले बिहार में पार्टी को जमीन खरीद के लिए इतने रूपये कहां से आए.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सहकारी बैंकों में जमा राशि की निकासी पर रोक लगा दी वहीं बिग बाजार को चालू कर दिया है. नोटबंदी के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. जनता ने हमें ताकत दिया है. नोटबंदी वापस लेने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. पटना में ममता बनर्जी के साथ कई TMC नेता और आरजेडी नेता रामचन्द्र पूर्वे और रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल रहे. इनके अलावा जन अधिकार पार्टी (लो) भी इसमें शामिल हुई. हालांकि जन अधिकार पार्टी (लो) पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव दिल्ली से विमान विलंब होने के कारण धरना में शामिल नहीं हो सके.