लौहर से हारा किंगफिशर, एकौना और पड़रिया की अंत तक चलती रही भिड़ंत

लौहर ने किंगफिशर जूनियर से 3/0 से मैच जीता

एकौना और पड़रिया का मैच 1/1गोल बराबरी पर




आरा,23 नवंबर 2022.वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में चल रहे जिला फुटबॉल संघ,भोजपुर आरा द्वारा आयोजित राधा शरण सिंह कप जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022-23 के 9वें दिन लौहर की टीम ने जूनियर किंगफिशर आरा को 3 गोल से धुन दिया. जूनियर किंगफिशर का खाता तक नही खुल सका और 0 पर उन्हें जबरदस्त शिकस्त खानी पड़ी.

पहला मैच एस एस एफ सी लौहर बनाम जूनियर किंगफिशर आरा के बीच हुआ. इस मैच के खेल के 25वें मिनट में पहला गोल लौहर टीम के विशाल सिंह ने किया. खेल के 55वें मिनट में दूसरा गोल धीरज कुमार ने किया. खेल के 57वें मिनट में सेम साइड गोल हो गया और इस तरह लौहर 3-0 से विजयी रहा. इस मैच के निर्णायक राजकुमार, सुनील कुमार, मृत्युंजय सिंह और धर्मेश उपाध्याय थे. इस मैच के पर्वेक्षक लाल बहादुर लाल एंव अशोक मानव थे. मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व स्टेट फुटबॉल खिलाड़ी अमरनाथ सिंह थे.

दूसरा मैच आर एफ सी पड़रिया आरा बनाम दक्षिण एकौना फुटबॉल क्लब के बीच हुआ.इस मैच में दोनों टीम ने धुंआधार पाली खेलते हुए अंत तक एक दूसरे को ऐसा टक्कर दिया कि मैच ड्रा हो गया. इस मैच में खेल के 57वें मिनट में दक्षिण एकौना टीम के खिलाड़ी रोहित कुमार ने अपने टीम के लिए गोल किया और दक्षिणा एकौना टीम 1 गोल से इस मैच मे आगे हो गई. लेकिन खेल के 64वें मिनट में पड़रिया के नवनीत कुमार ने पडरिया टीम के लिए गोल किया और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया. इस मैच के निर्णायक डॉ रंजन सिंह राजकुमार, मृत्युंजय सिंह और धर्मेश उपाध्याय थे. इस मैच के मुख्य अतिथि अहसन जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर एवं समाजसेवी अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव थे. आज का पहला मैच यू एफ सी आरा बनाम किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा के बीच खेला जाएगा तथा दूसरा मैच मून स्पोटिंग फुटबॉल क्लब कुंडेश्वर बनाम सिंह फुटबॉल क्लब उदवंतनगर के बीच होगा.

इस अवसर पर लीग के पर्यवेक्षक लाल बहादुर लाल एवं अशोक मानव उपस्थित थे अन्य उपस्थित लोगों में सुनील कुमार सिंह धर्मेश उपाध्याय सुधीर सिंह जीतू चंद्रवंशी बुटन यादव लाल शरण सिंह सुधीर सिंह जीतू चंद्रवंशी, बिजय सिंह, मंगलम कुमार, रितेश सिंह, मो जमाल अख्तर, रमेश कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद शशि भूषण सिंह वीर बहादुर सिंह यादव अजय कुमार बाल्मीकि शर्मा नितिन कुमार रवि कुमार हरि ओम धीरज कुमार अशोक शर्मा मोहम्मद शमशाद मेडिकल टीम से पंकज कुमार उपस्थित थे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post